श्रीमान जी,
नमस्कार!
सरल टैक्स की टीम द्वारा यह हर संभव प्रयास किया जाता है कि ग्राहक को समय पर पत्रिका प्रेषित की जाए तथा ग्राहक को समय पर पत्रिका प्राप्त हो जाए इस संबंध में पत्रिका के समय पर प्रेषित करना हमारे हाथ की बात है लेकिन समय पर पहुंच जाएं इस हेतु डाकघर, डाक वितरण व्यवस्था आदि की भूमिका रहती है| इस कारण ऐसा देखने में आया है कि कई बार ग्राहक को समय पर पत्रिका नहीं पहुंच पाती जिससे ग्राहक को परेशानी होती है और ग्राहक की परेशानी से हमें कष्ट होता है|
यदि आपको पत्रिका समय पर ना मिले तो आप हमें शिकायत दर्ज करवा सकते हैं| इस हेतु आपसे यह भी प्रार्थना है कि यदि बार-बार पत्रिका नहीं पहुंचती तो आप कोरियर का अतिरिक्त शुल्क जमा करवाकर पत्रिका की प्राप्ति सुनिश्चित करें|
आपके सकारात्मक सहयोग की आशा में...
धन्यवाद!
Your concern has been noted and will be resolved soon!